Airtel, Jio और Vi के ये हैं 100 रुपये से भी सस्ते रिचार्ज प्लान, इनमें है कॉल व डेटा, जानिए बेनेफिट्स

भारत में अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स Airtel, Jio और Vi की सेवाओं का ही इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें कई बार छोटी वैलिडिटी वाले प्लान्स की जरूरत पड़ जाती है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वैधता कम होती है और उनकी कीमत 100 रुपये से कम है.आइये जानते हैं ऐसे ही सस्ते रिचार्ज प्लान्स.

एयरटेल के 100 रुपये से सस्ते रिचार्ज

एयरटेल के 100 रुपये से कम कीमत में आने वाले रिचार्ज प्लान 19, 48, 49 और 79 रुपये के प्लान हैं. 19 रुपये के रिचार्ज में 200 एमबी डेटा दो दिन के लिए मिलता है, जबकि 48 रुपये के रिचार्ज प्लान में सिर्फ 3 जीबी डेटा 28 दिनों के लिए मिलता है, जबकि 49 रुपये और 79 रुपये के रिचार्ज प्लान में क्रमश 100 एमबी डेटा व कॉल और 200 एमबी डेटा और 64 रुपये का टॉक टाइम मिलता है. इनकी वैधता 28 दिनों तक की है. वहीं 49 रुपये वाला रिचार्ज चुनिंदा इलाकों में ही उपलब्ध है.

वोडाफोन आइडिया (Vi) के 100 रुपये से कम कीमत में आने वाले रिचार्ज प्लान

वोडाफोन आइडिया (Vi) के 100 रुपये से कम कीमत में आने वाले रिचार्ज में 16 रुपये, 19 रुपये, 39 रुपये, 48 रुपये, 49 रुपये, 79 रुपये और 98 रुपये कीमत वाले प्लान है. इनमें अलग-अलग बेनेफिट्स मिलते हैं. 16 रुपये के रिचार्ज में 1 जीबी डेटा एक दिन के लिए. 19 रुपये के प्लान में 200 एमबी डेटा और कॉल दो दिन के लिए मिलती है, जबकि 39 रुपये के रिचार्ज प्लान में 100 एमबी डाटा, टॉकटाइम और 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है.

Vi के 48 रुपये के रिचार्ज प्लान में 28 दिन के लिए 3 जीबी डाटा मिलता है. इसके अलावा 79 रुपये के प्लान में 400 एमबी डाटा और टॉकटाइम मिलता है, जो 64 दिनों तक चलता है. आखिर में 98 रुपये का रिचार्ज प्लान है, 28 दिन की वैलिडिटी के साथ डबल डाटा मिलता है.

Jio के 100 रुपये से कम कीमत में आने वाले रिचार्ज प्लान

Jio के 100 रुपये से कम कीमत में आने वाले कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं. इसमें 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जिनमें टॉकटाइम का फायदा मिलता है. इसमें 75 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स मिलती है. साथ ही डेली 0.1 जीबी डाटा मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button