
Akshay Kumar अक्षय कुमार ने बताया उन्होंने क्यों छोड़ी Hera Pheri 3, मांगी माफी और बोले- मुझे भी दुख है
फैंस इस बात से बेहद दुखी हैं कि अक्षय कुमार को ‘हेरा फेरी 3’ में कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस कर दिया है। लेकिन अब अक्षय ने बताया है कि उन्होंने खुद ही यह फिल्म छोड़ी है क्योंकि वह कुछ क्रिएटिव चीजों को लेकर खुश नहीं थे। अक्षय दुखी हैं और उन्होंने फैंस से भी माफी मांगी है।
जब से यह खबर आई कि अक्षय कुमार अब ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं हैं, तब से फैंस को बड़ा झटका लगा है। हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो अक्षय ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं हैं? इस फिल्म में अब अक्षय को कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस किया है। लेकिन फैंस बेहद निराश हो गए हैं और कह रहे हैं कि ‘अगर अक्षय नहीं तो फिर हेरा फेरी 3’ भी नहीं। अक्षय कुमार ने अब खुद ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर बात की है। उन्होंने बताया है कि आखिर वह क्यों इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और किस बात से उनका दिल दुखा।
हाल ही सोशल मीडिया पर Paresh Rawal ने एक यूजर के सवाल के जवाब में कन्फर्म किया था कि अब Kartik Aaryan ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा हैं। इसी के बाद से ऐसी चर्चा शुरू हो गई कि कार्तिक आर्यन ने Hera Pheri 3 में अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया है। ट्विटर पर फैंस ‘No Akshay No Hera Pheri 3 ट्रेंड करने लगे। अब इस पूरे मुद्दे पर अक्षय कुमार ने रिएक्ट किया है और बताया है कि कहां क्या गलत हुआ। अक्षय के मुताबिक, मेकर्स और उनकी सोच अलग होने के कारण उन्होंने फिल्म से अलग होने का फैसला किया। अक्षय ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के लिए फैंस से माफी भी मांगी है।
अक्षय कुमार ने बताया क्यों छोड़ी ‘हेरा फेरी 3’
हाल ही हुए एक इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने कहा, ‘हेरा फेरी मेरा एक हिस्सा रही है। अन्य लोगों की तरह मेरी भी इससे जुड़ी अच्छी यादें हैं। मुझे भी दुख होता है कि इतने सालों में तीसरा पार्ट नहीं बनाया गया। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि हमें चीजों को अब ढहाना होगा, तोड़ना होगा। जब यह फिल्म मुझे ऑफर की गई थी, तब मैं इसकी स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं था। मुझे वह पसंद नहीं आई थी। मुझे अब वह करना है जो लोग देखना चाहते हैं। इसलिए मैंने फिल्म छोड़ दी।’
क्रिएटिव चीजों से खुश नहीं थे अक्षय
अक्षय कुमार ने आगे कहा, ‘मैं अपने कदम पीछे ले लिए। यह (हेरा फेरी) मेरी जिंदगी का हिस्सा है। यह मेरे लिए एक सफर है। मैं इस बात के लिए भी दुखी हूं कि मैं इसे नहीं कर सकता। लेकिन जिस तरह से क्रिएटिव चीजें हुई हैं, उनसे मैं बिल्कुल भी खुश नहीं हूं।’
कर दिया रिप्लेस? अंदर की कहानी!
देखिए फिल्म ‘हेरा फेरी’ में अक्षय, परेश रावल और सुनील शेट्टी:
सुनील शेट्टी ने भी कहा था- अक्षय के बिना ‘हेरा फेरी 3’ नहीं
‘हेरा फेरी’ फ्रैंचाइज का पहला पार्ट साल 2000 में रिलीज हुआ था और यह जबरदस्त हिट रहा था। फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी बहुत पसंद की गई थी। छह साल बाद यानी 2006 में जब इसी तिकड़ी के साथ ‘हेरा फेरी 2’ आई तो उसने भी धमाल मचा दिया था। तभी से फैंस तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सुनील शेट्टी ने भी एक बार कहा था कि अक्षय के बिना ‘हेरा फेरी 3’ का कोई मतलब ही नहीं है। अब जब सारी चीजें सामने आई गई हैं और अक्षय भी ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं हैं तो फैंस नाराज हैं और सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं।
अक्षय ने बताया बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चल रहीं बॉलीवुड फिल्में
अक्षय ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की फिल्मों के न चलने पर भी बात की और कहा कि उन्हें लगता है जो कुछ भी हो रहा है, वह इसलिए क्योंकि अब चीजें बदल गई हैं। अब दर्शक कुछ अलग देखना चाहते हैं। अक्षय बोले, ‘यह हमारी गलती है, दर्शकों की इसमें कोई गलती नहीं है। हमें उन्हें वह देना होगा, जो वो देखना चाहते हैं। हमें इसी पर दोबारा से सोच-विचार करना होगा। हमें एक बार सबकुछ तोड़कर नए सिरे से शुरू करना होगा। अक्षय कुमार की इस साल (2022) 6-7 फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन उनमें से एक भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी।