बैंकिंग कार्य में सभी दस्तावेज की कमी को एकसाथ बताएं सभी बैंक: कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू

कलेक्टर ने लिया डीएलसीसी की बैठक

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 मार्च 2025/कलेक्टर एवं अध्यक्ष धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अग्रणी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तत्वाधान में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) का बैठक लिया।

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने सभी बैंक अधिकारियों को कहा कि बिहान समूह के सखी, स्व सहायता समूह और पीएम स्वरोजगार सृजन तथा एसटी एसी वर्ग के लिए अंत्यावसायी की योजना के हितग्राहियों को उनके आवेदन में जितने दस्तावेज, हस्ताक्षर आदि की कमी है, उसे एक चेकलिस्ट अनुसार जानकारी दें। उन्हें उनके बैंक में आने के दौरान उनके दस्तावेज चेक कर लें। ऐसा नहीं होना चाहिए कि वे दिनभर बैंक में बैठे रहे और आप एक कमी निकालकर उनका आवेदन लौटा दें। कलेक्टर ने योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देने के लिए बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस बैठक में अपर कलेक्टर प्रकाश कुमार सर्वे, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी सुरेश दमके, सारंगढ़ एसबीआई के लाल बहादुर गुप्ता, अंत्यावसायी विकास निगम के अधिकारी मनोज कुमार भगत, जिला व्यापार एवं उद्योग के अधिकारी कमल ध्रुव, ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान (आरसेटी) के श्रवण श्रीवास्तव सहित सभी बैंक,माइक्रो फाइनेंस आदि के अधिकारी उपस्थित थे।

निर्माण कार्यों में अनियमितता करने वाले 3 सचिव हुए सस्पेंड

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 मार्च 2025/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शासन में सुशासन के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन में जिला पंचायत सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत बर्मन ने निर्माण कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर ग्राम देवसागर के सचिव सुबेन नवनीत को, ग्राम सिंघीचुवा के सचिव सोनाऊ राम साहू को और ग्राम मुड़पार स के सचिव संतोष कुमार साहू को निलंबित किया है। साथ ही साथ विभागीय जांच गठित करने का आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि में इन सचिवों को जीवन निर्वाह भत्ता नियम अनुसार दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button