
इंडिगो की उड़ानों को लेकर गहराए संकट के बीच केंद्रीय मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला किया है. मुसीबत के समय का फायदा उठाते हुए कुछ एयरलाइंस ने अपनी टिकटों के दाम दोगुने कर दिए और मनमाने तरीके से वसूली करने लगी. इसकी शिकायतों पर मंत्रालय ने कड़ा संज्ञान लिया और यात्रियों को अवसरवादी कीमतों से बचाने के लिए अपने नियामक अधिकारों का उपयोग करते हुए प्रभावित रूटों पर किराया सीमा व्यवस्था लागू कर दी.
आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश
मंत्रालय ने सभी एयरलाइनंस को आधिकारिक निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे निर्धारित किराया सीमा का सख्ती से पालन करें. वहीं यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी, जब तक स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाती. मंत्रालय का यह कदम उठाने का उद्देश्य बाजार में मूल्य अनुशासन बनाए रखना और संकट की घड़ी में यात्रियों का शोषण होने से रोकना है. वरिष्ठ नागरिकों, विद्यार्थियों और मरीज को राहत देना है, जिन्हें आवश्यकता से अधिक यात्रा करनी पड़ रही है. आदेश की पालना हो रही है या नहीं, इसकी निगरानी की जाएगी. उल्लंघन होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
5 दिन से कैंसिल हो रहीं इंडिगो की उड़ानें
बता दें कि पिछले 5 दिन इंडिगो एयरलाइन की उड़ानें रद्द हो रही हैं. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर, कोच्चि, पटना, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम सहित कई एयरपोर्ट पर 5 दिन में 2000 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं. इसके चलते यात्रियों में निराशा और गुस्सा है. यात्रियों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है, क्योंकि फ्लाइट कैंसिल होने से लोगों को आर्थिक नुकसान और मानसिक परेशानी दोनों उड़ानी पड़ रही है. लोगों का कहना है कि उनकी पढ़ाई, एग्जाम, हेल्थ, बिजनेस मीटिंग समेत कई तरह के जरूरी काम अटक गए हैं और ऐन मौके पर दूसरा इंतजाम करना मुश्किल है.














