धौराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम लिबरा गांव के समीप मेन रोड़ पर लगे विद्युत पोल को कोयला लोड ट्रेलर वाहन द्वारा जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे विद्युत पोल टूट कर छतीग्रस्त हो गया, पोल पर लगे विद्युत तार भी टूट गया, जिससे पूरे क्षेत्र में विद्युत प्रवाह वाधित हो गया, इस कारण क्षेत्र गांवों जल(पानी) की बहुत समस्या से गुजरना पढ़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 14 जनवरी की सुबह 3बजे की बताई जा रही है, जिसमें ओड़िशा से दो टेलर वाहन कोयला लोड कर पावर प्लांट तमनार को आ रहे थे। इस घटना में कोयला लोड टेलर क्र.- OD16,N4475 ने ओभर टेक करते हुए पिछे से टेलर क्र.- OD16,F5515 को जोरदार टक्कर मार दिया। चूंकि टेलर 5515 अपने साईड में चल रहा था लेकिन पिछे तेज गति से ओभरटैक करते हुए 4575 ने जोरदार टक्कर मारा जिससे दोनों टेलर वाहन एक दूसरे से टकरा कर सीधे रोड़ पर लगे विद्युत पोल जा टकराया जिससे विद्युत वाधित हो गया।
घटना स्थल पर सुबह ग्रामीणों ने पहुंच कर इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी। जैसे ही इसकी खबर विद्युतयंत्री जेई पूजा थवाईत तमनार को मिली, उन्होंने ने अपने टीम के साथ घटना स्थल पहुंच कर क्षतिग्रस्त पोल काफी मसक्कत के बाद 4बजे दोपर तक क्षेत्र में विद्युत प्रवाह की।
क्षेत्रवासियों ने तमनार विद्युत यंत्री विभाग में अधिकारी महिला जेई के कार्य से काफी गदगद हो रहे हैं। बता दें जेई पूजा थवाईत तमनार क्षेत्र हमीरपुर से हुंकार डीपा चौंक, पावर प्लांट तक काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं. कहीं भी विद्युत वाधित होती है तो तुरंत पहुंचती हैं और अपने टीम के साथ विद्युत वाधित समस्या को तत्परता से सुलझाती हैं।