मेरा धान मेरा अभिमान कैम्पेन के माध्यम से अनिका बिनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत ने भाजपा से पूछे सवाल

लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर । आज पूरा भारत किसानों के लिए लाए गए कृषि कानून पर किसान दिल्ली में पिछले 40-45 दिनों से कृषि कानून को वापस करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं वही छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार कृषि कानून को किसानों के लिए काला कानून साबित होने वाली बात कह रही है वही 08 जनवरी 2021 को कांग्रेस ने किसान हित में मेरा धान मेरा अभिमान कैम्पेन चलाया जिसमे जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज ने सीधे भाजपा के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि छत्तीसगढ़ में किसान हितैषी भूपेश बघेल की सरकार 2500/- में धान खरीदी करना चाहती है तो भाजपा को तखलीक किस बात से और दूसरी भाजपा का दोहरा चरित्र यहीं से परखा जा सकता है कि केन्द्र किसान सम्मान निधि दे सकती है तो वहीं छत्तीसगढ़ के किसानों को भूपेश बघेल की सरकार द्वारा प्रति एकड़ दस हजार राजीव गांधी किसान न्याय योजना से लाभ दे रही है तो भाजपा को किस बात से तखलीक है कि बात अनिका भारद्वाज ने अपने वीडियो के माध्यम से लोगों के बीच रखी और साथ ही किसान एवं जनसमुदाय से आग्रह किया कि भाजपा के दोहरे चरित्र से बचें।