
रायगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग-49 (NH-49) पर बुधवार देर रात एक और खौफनाक सड़क दुर्घटना सामने आई। खरसिया थाना क्षेत्र के पतरापाली के पास सड़क किनारे खड़े एक भारी ट्रक से तेज रफ्तार कार (Maruti Suzuki Fronx, क्रमांक CG13AZ6595) की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह डिवाइडर से जा भिड़ी।
दुर्घटना में कार के सहयात्री और गुरदा गांव निवासी वीरेंद्र सिंह राठिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक राठिया पेशे से शिक्षक थे और कुशवाबहरी में पदस्थ थे। हादसे के दौरान कार चालक विक्रम महंत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही खरसिया पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल खरसिया भेज दिया है। ज्ञात हो कि मृतक शिक्षक की पत्नी रायपुर में पुलिस विभाग में पदस्थ हैं, जिससे घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया।
हादसे के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर भारी वाहनों का लापरवाही से खड़ा होना लगातार हादसों को दावत दे रहा है। इस ताजा दुर्घटना ने एक बार फिर NH-49 की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।



