
Anumapa Upcoming Twist : पहली बार दिखेगा अनुपमा-अनुज का बोल्ड अंदाज, देने जा रहे इंटिमेट सीन, शो में आने वाला है बेहद रोमाचंक ट्विस्ट…
मुंबई : स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. नए साल के मौके पर अनुपमा अपने रिश्ते में सुधार लाने की कोशिश करती हैं. पिछले एपिसोड में देखने को मिला था अनुपमा ने अनुज के लिए रोमांटिक प्लान करती हैं. लेकिन अनुपमा अपना प्यार पाने में सफल नहीं हो पाती हैं. वहीं आने वाले एपिसोड में अनुपमा और अनुज के बीच रोमांस देखने को मिलेगा.
शो में अनुज और अनुपमा के बीच का प्यार फैंस को काफी पसंद हैं. हालांकि लंबे वक्त से दोनों करीब तो आते हैं लेकिन वक्त रहते दुरियां भी बना लेते हैं. ऐसे में अब ऑडियंस को अनुज-अनुपमा का कोजी शॉट देखने को मिलने वाला है. दरअसल सीरियल में अनुपमा लगातार अनुज को मनाने की कोशिश किए जा रही हैं. लेकिन अनुज हैं कि मान ही नहीं रहे हैं. अनुज को मनाने के लिए अनुपमा एक डेट प्लान करती हैं. जहां दोनों के बीच की नजदीकियां सुर्खियों में छाई हुई हैं.
शो में होगी धीरज की एंट्री, आएगा नया ट्विस्ट
अनुज के साथ उनके बचपन का दोस्त धीरज आता है. अनुपमा धीरज के लिए टेस्टी खाना बनाना शुरू कर देगी. वहीं अनुज अपने दोस्त के साथ बात करने में बिजी हो जाता है. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज अपने दोस्त को ऐसी बाते कह देता है जिसके बाद अनुपमा रोने लगती है. अनुज बताता है कि रिश्तों का नाम बदलने एहसास बदल जाता है.