ग्राम रोजगार सहायक संविदा पद के लिये 18 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
रायगढ़ । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम रोजगार सहायक एक वर्ष के लिये संविदा भर्ती हेतु 18 जनवरी 2021 शाम 5.30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन नियत तिथि एवं समय पर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धरमजयगढ़ जिला-रायगढ़ के पते पर भेज सकते है। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन अमान्य कर दिया जायेगा, जिसके लिये पृथक से आवेदक को कोई जानकारी नहीं दी जायेगी। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जनपद पंचायत धरजयगढ़ जिला-रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।
जिन ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक की भर्ती की जानी है इनमें अमलीटिकरा, बांसाझार, बेहरामार, गोढ़ीखुर्द, गोलाबुड़ा, जबगा, जगालमौहा, जमरगा, कपियाभौना, लक्ष्मीपुर, मुनुन्द, नवागांव, पोड़ीछाल, पुरूंगा, रूपुंगा, समनिया, सिथरा, तेन्दुमुड़ी एवं ग्राम टोनाहीनारा शामिल है।