
Army Bharti 2021: BSF,CISF, SSB में 10 वीं पास के लिए 25 हजार नौकरियां
नई दिल्ली. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल यानी पैरामिलिट्री फोर्स में 2021 की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस साल पैरामिलिट्री के अंतर्गत आने वाले सुरक्षा बलों ने कॉन्स्टेबल पद के लिए 25,271 वैकेंसी जारी की हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है. 31 अगस्त की रात 11:30 बजे तक ही इन पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि इस बार 10 फीसदी पद पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित किए हैं. स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा जारी नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट किया गया है कि पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित पदों पर योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने पर, इन पदों को सफलता पाने वाले सामान्य अभ्यर्थियों से भर दिया जाएगा.
महत्वपूर्ण तारीख:
ऑनलाइन आवेदन देने की अंतिम तारीख : 31 अगस्त 2021 (रात्रि 11:30 बजे तक)
ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तारीख : 02 सितंबर 2021 (रात्रि 11:30 बजे तक)
ऑनलाइन चालान प्राप्त करने की अंतिम तारीख : 04 सितंबर 2021 (रात्रि 11:30 बजे तक)
बैंक में चालान के जरिए भुगतान की अंतिम तारीख : 07 सितंबर 2021
किसी सुरक्षा बल के लिए कितने पद:
सीमा सुरक्षा बल (BSF) : 7545
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) : 8464
सशस्त्र सीमा बल (SSB) : 3806
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) : 1431
असम राइफल्स: (AR) : 3785
स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) : 240
कुल पद : 25,271
वेतनमान:
वेतन स्तर – 3 (21,700 रुपए से 69,100 रुपए)
आयु सीमा:
18 वर्ष से 23 वर्ष (जिनकी जन्मतिथि 2 अगस्त 1998 से 1 अगस्त 2003 के बीच है.)
आयु सीमा में छूट
एससी/एसटी : 5 वर्ष
ओबीसी : 3 वर्ष
एक्स-सर्विसमेन : 3 वर्ष
1984 के दंगों या गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चे और आश्रित को आयु छूट
अनारक्षित : 5 वर्ष
ओबीसी : 8 वर्ष
एससी/एसटी : 10 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या 10 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.