
खरसिया। नगर पालिका क्षेत्र के चंदनताल पार स्थित अटल परिसर, जहां भारत रत्न एवं देश के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा स्थापित है, आज अपनी दुर्दशा को लेकर चर्चा में है। परिसर की समुचित देखरेख के अभाव में यहां ऑटो चालकों ने अपने वाहन खड़े कर इसे अघोषित ऑटो स्टैंड में तब्दील कर दिया है।

इस गंभीर स्थिति को लेकर युवा भाजपा नेता मोनू केसरी ने नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग से अटल परिसर को ऑटो चालकों के कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अटल परिसर केवल एक स्मारक नहीं, बल्कि देश के महान नेता की स्मृति और विचारों का प्रतीक है, जिसकी गरिमा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व ही प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा एवं अटल परिसर का भव्य उद्घाटन किया था। उद्घाटन के कुछ ही समय बाद परिसर में ऑटो खड़े होने लगे, जिससे न केवल प्रतिमा का दृश्य बाधित होता है, बल्कि परिसर में गंदगी भी फैल रही है। ऑटो चालक यहां खाने-पीने के बाद कचरा छोड़ देते हैं, जिससे पूरा परिसर अस्वच्छ हो गया है।

मोनू केसरी ने नगर पालिका अध्यक्ष से आग्रह किया है कि अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा और अटल परिसर की गरिमा को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से ऑटो स्टैंड को हटाया जाए और नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि अटल परिसर पुनः अपने मूल स्वरूप में लोगों के लिए प्रेरणास्थल बन सके।



