ATM उगलेगा अनाज.. 5 मिनट में 70 किलो मिलेगा राशन.. देश का पहला राशन एटीएम

हरियाणा। राज्य ने सरकार ने लोगों के हित में काफी अहम फैसला की है। हरियाणा सरकार ने ऐसे ही अनोखे ग्रेन ATM को उतारा है जो राशन कार्ड धारक को राशन और आधार नंबर डालने पर अनाज देगी।

ग्रेन ATM की खूबियां
‘राइट क्वांटिटी टू राइट बेनिफिशरी’ यानी सही मात्रा, सही लाभार्थी को, इस फलसफे के साथ तैयार की गई ये मशीन 10 किलो तक अनाज देने में सक्षम है। इस ग्रेन ATM से फिलहाल तीन अनाज ही मिल सकेगा। इससे गेंहू, चावल और बाजरा ही फिलहाल दिया जा रहा है।

इस ग्रेन ATM से अनाज की कालाबाजारी और नाप तौल में अक्सर गड़बड़ी की शिकायतें मिलनी बंद होने की उम्मीद है। ग्राहकों को भी ये ग्रेन ATM इस्तेमाल में मजेदार और आसान लग रहा है।

हरियाणा सरकार ने इस ग्रेन ATM को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया है। देश का ये पहला ग्रेन एटीएम गुरुग्राम के फर्रुखनगर राशन डिपो में लगवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button