
रायपुर: यूपी समेत पांच राज्यों में जारी चुनाव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डटकर मोर्चा संभाले हुए हैं। वो सीधे केंद्र और प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेने से गुरेज नहीं करते हैं। एक बार फिर अपने चुनावी कार्यक्रमों से लौटते ही सीएम भूपेश बघेल ने सीधे प्रधानमंत्री पर जुबानी हमला बोला है। यूपी में आवारा पशुओं, खाद की किल्लत और यूपी चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने को तय बताकर मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है। साथ ही सीएम ने समस्याओं के समाधान के लिए छत्तीसगढ़ मॉडल को सफल और कारगर बताते हुए। इसे देशभर में लागू करने की नसीहत दी है। जाहिर है ये बात भाजपा के गले नहीं उतरी है। सवाल ये कि केंद्र और पीएम पर सीधे निशाने के बाद प्रदेश भाजपा क्या इसे सियासी मुद्दा बनाएगी?
गुरूवार को यूपी में चुनावी दौरे से राजधानी रायपुर लौटने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू से ही आवारा पशुओं को लेकर चिंता की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब जाकर प्रधानमंत्री भी मान रहे हैं कि ये एक गंभीर समस्या है। सीएम ने कहा कि इस समस्या के जनक भाजपा, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ही है। 5 साल पहले आवारा पशुओं को लेकर इतनी परेशानी नहीं थी। आज ये नौबत है कि लोगों का खेतों को बचाना मुश्किल है। सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को नसीहत दी कि मोदी जी बजरंगियों को संभाले और समस्या समाधान के लिए सीधे-सीधे छत्तीसगढ़ मॉडल की कॉपी कर लें। शुक्रवार को भी बिलासपुर दौरे पर रवाना होने से पहले CM भूपेश बघेल ने भाजपा के खाद पर प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि भारत सरकार देश की जनता को ऑक्सीजन तो दे ना पाई, खाद-बीज क्या देगी?