छत्तीसगढ़

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बसों में सवार होने से पहले अपनी सुरक्षा की जांच स्वयं कर लें,परिवहन विभाग के अधिकारी अभी निद्रा में है।

जशपुरनगर। यात्रीगण कृपया ध्यान दें। परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी गहरी निद्रा में सो रहें हैं। बसों में सवार होने से पहले आप बसो की फिटनेस स्वयं जांच लें। अपने सुरक्षा के लिए आप स्वयं ही जिम्मेदार होगें। वैसे,यात्री बसों की फिटनेस की जांच और अनफिट वाहन को संचालन से बाहर करने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग की है। लेकिन,इन दिनों परिवहन विभाग के अधिकारी आन लाइन सेवा और डीजिटल इंडिया के नशे में इस तरह मस्त हो चुके हैं कि उन्हें जिले की सड़कों में दौड़ रहे यात्री बसों की संख्या तक की जानकारी नहीं है।

जिला मुख्यालय में,अधिकारियों के नाक के नीचे दौड़ रही है,इस तरह की जर्जर यात्री बसे।

अधिकारियों का कहना है कि विभाग के अंर्तगत होने वाले सारे कार्य और सेवा अब आन लाइन हो गई है। ऐसे में हमारे पास करने के लिए कुछ विशेष काम नहीं रह गया है। हां,वाहनों की फिटनेस की जांच करने की जिम्मेदारी विभाग के पास है। इसलिए,यह काम पूरी सजगता के साथ किया जाता है। ट्रक,बस सहित जो भी वाहन फिटनेस के दायरे में आते हैं,निर्धारित समय में फिटनेस जांच कर,उन्हें सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है और काम खत्म। फिर वाहन का स्वामी जाने और इसका उपयोग करने वाला। भाई,कुछ उत्तरदायित्व आम जनता की भी तो बनती है। हर काम,सरकारी विभाग ही करे यह जरूरी तो नहीं। क्या हो गया,अगर कुछ बसों की खिड़कियों से शीशे गायब है,उनके स्थान पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्लास्टिक चिपके हुए है।

यात्री बस की खिड़की में चिपकी प्लास्टिक की पन्नी

अब यात्रीगण बरसात के मौसम में वर्षा का,ठंड के मौसम में शीत लहर का और गर्मी के मौसम में लू और धूल का मजा न ले तो सफर का आनंद कैसे आएगा? हां,जिला परिवहन विभाग का अस्तित्व अब भी बना हुआ है। विश्वास न हो तो आप पुराना कलेक्टर भवन की उपरी मंजिल में आकर देख सकते है। सोमवार से शुक्रवार तक यह कार्यालय खुला रहता है। यहां आपका स्वागत करने के लिए कर्मचारी भी मिल जाएंगें। लेकिन याद रखें,अगर आप ड्राईविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं या अपने फाइनेंस वाहन का किश्त चुकाने के बाद प्रमाण पत्र लेना चाहते है तो यह सब सेवा आनलाइन हो चुकी है। इसलिए,आप सबसे अनुरोध है कृपया बस में सवार होने से पहले अच्छी तरह से जांच लें कि जिस बस में आप यात्रा करने जा रहें है उसके खिड़की,दरवाजे सही सलामत है या नहीं? आखिर सवाल आपकी अपनी सुरक्षा का है जो है। बाकि आप सब,डिजिटल इंडिया में परिवहन विभाग के आन लाइन सेवा का आनंद लेते रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button