
रायगढ़ रेलवे स्टेशन से मेडिकल कॉलेज तक ऑटो किराया निर्धारित
30 रुपये प्रति सीट, 120 रुपये रिजर्व किराया तय
रायगढ़, 18 फरवरी 2025: कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार संत बाबा गुरु घासीदास स्मृति शासकीय चिकित्सालय रायगढ़ में उपचार के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा हेतु ऑटो किराया दरें निर्धारित की गई हैं।
इस संबंध में ऑटो चालक संघ के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संघ के अध्यक्ष संजय बाजपेयी, चुनाव अधिकारी नरेन्द्र ठाकुर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में रेलवे स्टेशन से मेडिकल कॉलेज तक का किराया 30 रुपये प्रति सीट तथा 120 रुपये रिजर्व तय किया गया।
किराया संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए जिला परिवहन कार्यालय रायगढ़ से संपर्क किया जा सकता है।