
दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए रिहर्सल होनी है. इसके लिए कर्तव्य पथ के आस-पास ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 4 दिन 17, 19, 20 और 21 जनवरी 2026 के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इन दिनों हर रोज सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कर्तव्य पथ पर ट्रैफिक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. रिहर्सल विजय चौक से इंडिया गेट के सी-हेक्सागन तक आयोजित की जाएगी.
इन चौराहों पर ट्रैफिक रहेगा बंद
कर्तव्य पथ – रफी मार्ग
कर्तव्य पथ – जनपथ
कर्तव्य पथ – मानसिंह रोड
कर्तव्य पथ – सी-हेक्सागन
लोगों से सहयोग की खास अपील
परेड रिहर्सल के दौरान विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ आम वाहनों के लिए बंद रहेगा, जिससे आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन और जाम की स्थिति बन सकती है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे पहले से वैकल्पिक मार्ग की योजना बनाएं, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का सहयोग करें. दिल्ली में सफर के लिए रिंग रोड, मथुरा रोड, भैरों रोड, वंदे मातरम् मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट सहित अन्य प्रमुख सड़कें वैकल्पिक मार्ग रहेंगी.
इस तरह रूट अपना सकते लोग
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, 4 दिन विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर आम लोगों के लिए ट्रैफिक बंद रहेगा. ऐसे में लोग सराय काले खां और IP फ्लाईओवर होते हुए राजघाट जाने वाली रिंग रोड से आवाजाही कर सकते हैं. मथुरा रोड और भैरों रोड होते हुए रिंग रोड जाने वाला लाजपत राय मार्ग भी लोग आने-जाने के लिए कर सकते हैं. अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग और कौटिल्य मार्ग से होते हुए सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट और बाबा खड़क सिंह मार्ग की ओर जा सकते हैं.



