
अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या रविवार को नौवें दीपोत्सव के दौरान 29 लाख दीयों से नया विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रही है। इससे पहले शनिवार को सरयू नदी के तट पर आयोजित सरयू आरती ने भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
शनिवार को आयोजित सरयू आरती में 21,000 से अधिक लोगों ने एक साथ भाग लेकर पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो पहले 1,774 प्रतिभागियों का था। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारी निश्चल बरोट ने बताया कि प्रतिभागियों की गिनती क्यूआर कोड स्कैनिंग के माध्यम से की गई। इस रिकॉर्ड की आधिकारिक घोषणा रविवार को मुख्यमंत्री के सामने मंच पर की जाएगी।
रामनगरी अयोध्या में नौवें दीपोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है। राम की पैड़ी के 56 घाटों पर 30,000 स्वयंसेवकों ने 29 लाख दीये सजाए हैं। गिनीज टीम ने ड्रोन की मदद से इन दीयों की गिनती की और 26,11,101 दीये जलाकर पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इस आयोजन को आस्था और प्रभु श्रीराम के प्रति सम्मान का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि 2017 में पहली बार केवल 1.71 लाख दीपक जलाए गए थे, और अब नौवें संस्करण में दीयों की संख्या में करीब 15 गुना वृद्धि हुई है।
दीपोत्सव को और भव्य बनाने के लिए 21 सौ वेदाचार्य महाआरती करेंगे, जबकि 11 सौ स्वदेशी ड्रोन आसमान में रामायण के प्रसंगों की झलकियां प्रस्तुत करेंगे। इसमें ‘जय श्रीराम’, ‘धनुषधारी राम’, ‘संजीवनी पर्वत उठाए हनुमानजी’, ‘रामसेतु’ और ‘राम मंदिर’ जैसी आकृतियां शामिल हैं।
दुनियाभर के लोग दीपोत्सव से वर्चुअल रूप से जुड़ सकते हैं। इसके लिए दीपोत्सव एआर एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध है, जिससे लोग कहीं से भी वर्चुअल दीपदान करके उत्सव का हिस्सा बन सकते हैं।












