सार्वजनिक स्थानों पर नशाखोरी करने वाले ड्रायवरों पर छाल टी.आई. ने की कार्यवाही….

8 ड्रायवर सहित 12 व्यक्तियों पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही…

रायगढ़ । थाना प्रभारी छाल निरीक्षक विवेक पाटेल द्वारा सड़क सुरक्षा एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर थाने के सहायक उप निरीक्षक रमेश शर्मा, आर.एस. तिवारी के हमराह आरक्षकों की टीम बनाकर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कार्यवाही किया गया है । टीम द्वारा दिनांक 27.12.2020 के शाम 12 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुये पकड़े, जिन पर धारा 36(C) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही में स्वयं टी.आई. विवेक पाटले स्टाफ के साथ मौजूद थे । SECL लात खदान में माल ढुलाई करने वाले चालकों के द्वारा रोड़ किनारे गाड़ी कर शराब सेवन की शिकायत पर ग्राम बांधापाली धुल चौक पर शराब पीने वाले ट्रेलर ड्रायवरों पर कार्यवाही किया गया । इस दौरान शराब पीते पकड़े गये 08 ड्रायवरों तथा नवापारा खेल ग्राउंड, गडाईनबहरी भठ्ठी के पीछे शराब पीते पकड़े गये व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई है । थाना प्रभारी को यह कार्यवाही आगे भी जारी रखने एसडीओपी खरसिया श्री पीताम्बर पटेल द्वारा निर्देशित किया गया है ।

इन पर हुई कार्यवाही –
1- पति राम राठिया पिता भारीरथी राठिया उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम तरेकेला थाना छाल (ड्रायवर)
2- हितेश सिंह पिता गंगाधर सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम खेदापाली थाना छाल (ड्रायवर) 3- हेमन्त झरिया पिता ज्ञानिक राम झरिया उम्र 33 वर्ष साकिन ग्राम छाल थाना छाल (ड्रायवर) 4- संतोष खटेल पिता मालिक राम खटेल उम्र 29 वर्ष साकिन ग्राम खेदापाली थाना छाल (ड्रायवर)
5-मुन्ना वैष्णव पिता घासीदास वैष्णव उम्र 45 वर्ष साकिन ग्राम गडाईनबहरी थाना छाल (ड्रायवर)
6- संदीप सिंह गोंड पिता स्व0 चमार सिंह गोंड 27 वर्ष साकिन ग्राम रचकम्मा थाना कटघोरा जिला कोरबा (ड्रायवर)
7-हरिश कुमार सिदार पिता बिहारी लाल सिदार 22 वर्ष साकिन ग्राम बेहरचुआ थाना करतला जिला कोरबा (ड्रायवर) 8-नागेन्द्र पटेल पिता शंभू प्रसाद पटेल उम्र 39 वर्ष साकिन ग्राम घोपारी थाना अमेलिया जिला सिद्धि (म0प्र0) (ड्रायवर)

9- नवापारा खेल ग्राउंड में दीपक सिदार पिता गेंदू राम सिदार उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम नवापारा छाल
10- ग्राम गडाईनबहरी भठ्ठी के पीछे -संतोष कुमार पिता स्व0 मंगलु राम डनसेना उम्र 40 वर्ष ग्राम नवापारा SECL कालोनी छाल
11- नवापारा खेल ग्राउंड में आरोपी चन्द्रदीप राठिया पिता सत्यवान राठिया उम्र 23 वर्ष ग्राम नवापारा बस्ती छाल
12- ग्राम गडाईनबहरी भठ्ठी के पीछे में आरोपी जयपाल सिदार पिता सव0 तिजराम सिदार उम्र 29 वर्ष ग्राम SECL कालोनी नवापारा थाना छाल ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button