छत्तीसगढ़

Bastar : बस्तर में PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- मोदी का सिर लाठी से फोड़ना चाहते हैं.. लेकिन

Bastar : जगदलपुर। पीएम मोदी आज बस्तर के आमाबल में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। पीएम ने कहा कि मोदी ने जब से बिचौलियों का रास्ता रोका, भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की तब से इनका पारा चढ़ गया है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार किया उनकी जांच तेजी से चल रह है। इससे बौखला कर अब ये मोदी का सिर लाठी से फोड़ना चाहते हैं।

 

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर कढ़ी कार्रवाई हो रही है। पीएम ने कि ये लाठी मारेंगे तो मेरी रक्षा कौन करेगा..? ये मेरे कोटि —कोटि देशवासी और माताएं बहने मोदी की सुरक्षा कवच बन गईं हैं। पीएम ने कहा कि ये कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ और मोदी कहता है कि भ्रष्टाचारियों को हटाओ। लेकिन भ्रष्टाचारी ये कान खोल के सुन लें जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है उन्हे जेल जाना होगा।

 

 

इस दौरान उनके साथ सीएम विष्णुदेव साय के साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह और तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। पीएम के मंच पर पहुंचने लोगों ने मोदी मोदी के नारे से अभिवादन किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस और कांग्रेस की सरकारों पर जमकर प्रहार किया ।

Also Read: Raigarh News : लैलूंगा से भगाए गए हाथी ने जंगल में मचाया उत्पात , 1 को उतारा मौत के घाट 

बस्तर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बलिराम कश्यप जी की जन्मस्थली में आकर बस्तर में आकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। बस्तर का ऐसा कोई भी इलाका नहीं रहा जहां मैं बलिराम कश्यप जी के साथ संगठन के काम से भ्रमण ना किया हो। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ वासियों ने, बस्तर के मेरे भाई बहनों ने मोदी की गारंटी पर मोहर लगाई है और आज मुझे पूरा विश्वास है कि फिर एक बार मोदी सरकार आने वाली है यह पूरा देश का रहा है। पीएम ने कहा कि लोग दूर दूर से लोग आज आशीर्वाद देने आए हैं, पीएम ने कहा कि कच्चे घर में छत की नीचे रहना क्या होता है यह मोदी जानता है, घर में राशन न हो, दवाई के लिए पैसे न हो तो क्या बीतती है मोदी को पता है। इसलिए मैने प्रण लिया है कि जब तक गरीबों की हर समस्या का निदान नहीं हो जाएगा तब चैन से नहीं बैठूंगा।

 

 

पीएम ने कहा कि आज देश में बीजेपी ने गरीबों का उनका हक दिया है। विकसित भारत की आधारशिला मजबूत हुई है, आज देश में हजारों की सख्या में स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं गरीबों का मुफ्त में इलाज हो रहा है मुफ्त दवाई भी दी जा रही है, गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा है, कोरोना का मुफ्त टीका लगाकर केंद्र सरकार ने सभी की रक्षा की। मोदी सरकार ने मुफ्त राशन की योजना को आने वाले 5 सालों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। जिससे गरीबों के पैसे बच रहे हैं और उनके सपने पूरे हो रहे हैं।

 

मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार से गरीबों का सबसे ज्यादा नुकसान होता है, कांग्रेस ने 2014 से पहले जमकर भ्रष्टाचार किया है, उनके पीएम ने कहा था कि दिल्ली से 100 पैसे भेजते हैं तो केवल 15 पैसे पहुंचता है तो सवाल यह है कि वह कौन था जो 85 पैसे मार लेता था। इसलिए हमने कांग्रेस के भ्रष्टाचार के सारे रास्ते बंद हो गए हैं, 85 पैसे गायब करने वाला जादू का खेल बंद हो गया है। अगर आज देश में कांग्रेस की सरकार होती तो यह गरीबों के 34 लाख करोड़ में से 28 लाख करोड़ लूट लेती, इसलिए मोदी ने कांग्रेस की लूट का लाइसेंस की कैंसल कर दिया क्योंकि मोदी को आपने लायसेंस दिया था।

 

Bastar : बता दें कि छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट में पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होना है। इसी को नजर रखते हुए पीएम मोदी ने बस्तर से चुनावी शंखनाद किया है। पीएम मोदी के संबोधन से पहले यहां पर प्रदेशाध्यक्ष किरण देव साय और सीएम विष्णुदेव साय ने जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने पीएम मोदी के द्वारा संचालित तमाम योजनाओं को गुणगान किया तो वहीं किरण देव सिंह ने प्रदेश में सभी 11 सीटें जीतकर पीएम मोदी को भेंट कर ने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button