
लीज के चौदह साल बाद जशपुर में शुरू होगा बाक्साइट उत्खनन,छग मिनरल्स कारपोरेशन को मिला 149 हेक्टेयर का लीज
जशपुरनगर। आखिर,जशपुर जिले में बॉक्साइट उत्खनन शुरू करने की सरकारी घोषणा हो ही गई। जिले के बगीचा ब्लाक में बाक्साइट उत्खनन शुरू करने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा जनसुनवाई का नोटिस जारी कर दिया गया है। इस नोटिस के अनुसार अगले माह सितंबर की 22 तारीख को सरधापाठ में जनसुनवाई तय किया गया है। इस नोटिस में बताया गया है कि बाक्साईट उत्खनन के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 14 अगस्त 2008 को अधिसूचना जारी कर छत्तीसगढ़ मिनरल्स डेवपलमेंट कार्पोरेशन को पखरीटोला में 149.3376 हेक्टेयर की भूमि लीज पर दी गई है। इस सूचना के जारी होने के साथ ही एक बार फिर जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रस्तावित बाक्साइड उत्खनन वाला क्षेत्र अपने प्राकृतिक सौंदर्य,शीतल जलवायु के साथ टाउ,आलू,मिर्च के उत्पादन के लिए प्रसिद्व है। जिले के इस भाग की तुलना अक्सर शिमला से की जाती है। बाक्साइड उत्खनन के लिए वर्ष 2008 में जारी किए गए लीज का मामला सामने आने के बाद से लेकर इस मामले को लेकर राजनीति होती रही है। इसके तगड़े विरोध को देखते हुए,अब तक जनसुनवाई की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। यहां यह भी उल्लेखनिय है कि मनोरा ब्लाक में गुल्लु हाईड्रो इलेक्ट्रीक प्रोजेक्ट को लेकर भी विरोध और विवाद का एक लंबा दौर चला था। इस कारण,इस पन बिजली परियोजना का निर्माण कार्य पूरा होने में तीन साल की देरी हुई थी। बाक्साइट उत्खनन को लेकर अगले माह होने वाले इस जनसुनवाई से पहले भी धरना प्रदर्शन की घोषणा शुरू हो गई है। भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने इस जनसुनवाई के विरोध में महापंचायत के आयोजन की घोषणा कर दी है। उनके साथ जनपद पंचायत बगीचा के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप नारायण भी सामने आ गए हैं। देखना होगा,शासन प्रशासन,इन विरोध प्रदर्शन के बीच,22 सितंबर को जनसुनवाई की प्रक्रिया पूरी करने की बड़ी चुनोती होगी।