
जेलपारा-प्रगतिनगर विस्थापितों के पुनर्वास, स्कूलों के युक्तियुक्तकरण, रेत माफिया के आतंक और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर होगा बड़ा आंदोलन
रायगढ़, 20 जून 2025 – आपकी आवाज, रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण एवं शहर) द्वारा 23 जून को रायगढ़ कलेक्टोरेट का घेराव करने का ऐलान किया गया है। इस जनआंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए आज कांग्रेस भवन में अहम बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष नगेंद्र नेगी और अनिल शुक्ला ने की।
बैठक में बताया गया कि हाल ही में प्रगतिनगर-कयाघाट क्षेत्र में नगर निगम प्रशासन द्वारा मानसून की शुरुआत से ठीक एक दिन पूर्व सुनियोजित तरीके से गरीब बस्तियों को उजाड़ा गया। प्रभावितों को न तो पूर्व सूचना दी गई और न ही कोई वैकल्पिक इंतजाम। पुनर्वास हेतु जो स्थल निर्धारित किया गया, वह शहर से दूर, जर्जर प्रधानमंत्री आवास था जहां बिजली, पानी, दरवाजे-खिड़की जैसी बुनियादी सुविधाएं तक नहीं थीं।
इस अमानवीय कार्रवाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज स्वयं पीड़ितों से मिले और शासन से उचित पुनर्व्यवस्था की मांग की। बावजूद इसके, आज भी तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी है और मलिन बस्तियों के रहवासी दहशत में हैं।
इसी के साथ कांग्रेस ने स्कूलों के युक्तियुक्तकरण, रेत माफिया की गुंडागर्दी, और कानून व्यवस्था की बदहाली जैसे जनसमस्याओं को प्रमुख मुद्दा बनाते हुए 23 जून को कलेक्टोरेट घेराव की योजना बनाई है।
कार्यक्रम की रूपरेखा:
- 23 जून, सुबह 11 बजे: सभी कांग्रेसजन कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित होंगे।
- सभा का आयोजन: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, खरसिया विधायक उमेश पटेल, धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया, लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार, समेत कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।
- इसके पश्चात: कांग्रेसजन और पीड़ितों की अगुवाई में न्याय रैली निकाली जाएगी, जो कलेक्टोरेट पहुंचकर घेराव करेगी।
बैठक में प्रमुख उपस्थिति:
पूर्व अध्यक्ष दीपक पांडेय, प्रदेश प्रवक्ता हरेराम तिवारी व संजय देवांगन, पूर्व महापौर जानकी काटजू, नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया, राकेश पांडेय, आशीष जायसवाल, आरिफ हुसैन, रानी चौहान, वसीम खान, यशोदा कश्यप, संपति सिंह सिदार, संजुक्ता सिंह राजपूत, शेर खान, संतोष बोहिदार, और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
जिला कांग्रेस का यह आंदोलन रायगढ़ के आमजनों की पीड़ा को शासन तक पहुंचाने और न्याय दिलाने का प्रयास है।