
प्रतापदेव वार्ड में सामूहिक रूप से मन की बात सुना गया।
जगदलपुर। प्रतापदेव वार्ड में सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुना गया। यह वर्ष 2026 का पहला और 130वां एपिसोड था। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कहा कि मतदाता बनना जीवन का महत्वपूर्ण क्षण है, जिसे उत्सव की तरह मनाया जाना चाहिए। इससे लोकतंत्र के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और त्योहार आज पूरी दुनिया में पहचान बना रहे हैं, इसमें प्रवासी भारतीयों की बड़ी भूमिका है। पीएम मोदी ने जेन-जी में लोकप्रिय हो रही “भजन क्लबिंग” की सराहना करते हुए कहा कि युवा भक्ति को नए रूप में अपना रहे हैं, लेकिन उसकी मर्यादा बनी हुई है। उन्होंने जन-भागीदारी की ताकत का उदाहरण देते हुए आजमगढ़ की तमसा नदी के पुनर्जीवन की चर्चा की।
युवाओं से उन्होंने उत्पादों की गुणवत्ता को प्राथमिकता देने और चलता है की सोच छोड़ने का आह्वान किया। साथ ही पीएम मोदी ने स्टार्टअप इंडिया की 10 साल की यात्रा को याद करते हुए भारतीय युवाओं की नवाचार क्षमता की सराहना की।
कार्यक्रम में नरेंद्र पाणिग्राही, संजय विश्वकर्मा, रामाश्रय सिंह, सतीश बाजपेई, सूरज मिश्रा, दीपिका गुप्ता, निखिलेश बाजपेयी, आशीष अवस्थी, अमन वर्मा सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित




