
पुसौर । रायगढ़ जिला के जनपद पंचायत पुसौर में जनपद विभाग और मनरेगा में जी एस टी का बड़ा खेला चल रहा है। वर्षो से जनपद पंचायत पुसौर के अधिकांश पंचायतों में जी एस टी बिल का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है।इस खेल में फर्जी वेंडर्स के साथ विभाग के अधिकारी और कर्मचारी के आरक्षण प्राप्त है जिनके संरक्षण में यह खेल चल रहा है। जी एस टी चोरी के खेल में प्रत्येक वर्ष इस जनपद में मनरेगा सहित अन्य पंचायत के निर्माण कार्यों में जी एस टी चोरी के इस खेल में वेंडर्स और अधिकारी कर्मचारी मिलकर सरकार को लाखो का चूना लगा रहे हैं। कमीशन के लालच में पुसौर के अधिकारी व कर्मचारी इन फर्जी वेंडर्स की जांच कराए बिना ही इनका बिल भुगतान कर रहे है। बताया जा रहा है की इस मामले की जानकारी जल्द ही वित्त मंत्री एवं आयकर जी एस टी विभाग से शिकायत करने की तैयारी की जा रही है।
अगर जनपद पंचायत पुसौर और के अलावा जिले के अन्य जनपदों में अगर जीएसटी की के साथ ही साथ बेलर्स की जांच की जाए तो सरकार को पलीदा लगाने वाले अधिकारी कर्मचारी के साथ अन्य कई दोषियों सामने आएंगे और दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो जाएगा सरकार के खजाना पर डाका लगाने वाले वह अलग सामने आ पाएंगे और सरकार का खजाना अलग बढ़ेगा














