अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ-सांसद श्रीमती गोमती साय

सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न

रायगढ़ । सांसद श्रीमती गोमती साय की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक कलेक्टोरेट स्थित सृजन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्रीमती गोमती साय ने कहा कि सरकारों द्वारा नागरिकों के हित के लिये बहुत सी योजनायें प्रारंभ की जाती है जिसकी धरातल पर क्रियान्वयन प्रशासन की जिम्मेदारी होती है। अत: योजनाओं का संचालन इस प्रकार करें कि अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचे।


सांसद श्रीमती साय ने बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की प्रगति तथा पिछले वर्ष की तुलना में वर्तमान लक्ष्य की प्राप्ति की जानकारी ली और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। स्वच्छ भारत अभियान, एनआरएलएम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत अब तक की प्रगति की जानकारी ली। सांसद श्रीमती साय ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम केन्द्र शासन की महत्वपूर्ण योजना है इसमें प्रत्येक घरों तक नलों के माध्यम से स्वच्छ जलापूर्ति किया जाना है इस कार्य को समय-सीमा में पूरा करें। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (गैस कनेक्शन), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना और प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के खनिज विकास निधि से जिले में किये गये कार्यों की प्रगति की भी विस्तृत जानकारी ली।


बैठक में कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में जिले में काफी उल्लेखनीय कार्य हुआ है। शत-प्रतिशत किसानों का पंजीयन हो चुका है तथा पहली किश्त की राशि भी मिल चुकी है। इसके साथ ही कोरोना काल में बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में भी जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। पूरे प्रदेश में ऑनलाईन क्लास अटेंड करने वाला हर पांचवा बच्चा रायगढ़ जिले का है तथा प्रदेश में ऑनलाईन कक्षायें संचालित करने में भी जिला शीर्ष पर है। कुपोषण से मुक्ति के लिये डीएमएफ मद से बड़े पैमाने पर राशि खर्च की जा रही है। कुपोषण के स्तर में 8 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।  इसके साथ ही ग्रामीण आजीविका संवर्धन की दिशा में व्यापक कार्य किये जा रहे है।

बैठक में विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, समिति के सदस्य और सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, सहित कृषि, उद्यानिकी, जिला पंचायत तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button