bhilai : लाश का सौदागर कुम्हारी का एएसआई, वीडियो वायरल
लाश का सौदा कर रहा था कुम्हारी का एएसआई, वीडियो वायरल हुआ तो एसपी ने किया लाइन हाजिर
भिलाई। दुर्ग पुलिस के एक एएसआई लाश का सौदा कर रहा था। शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला में शव का पीएम होने के बाद परिजनों को शव सौंपने के एवज में एक लाख रुपए रिश्वत की डिमांड कर रहा था। परिजनों की मिन्नतों के बाद 45 हजार रुपए देकर शव को लिया। इस पूरे घटना का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद एसपी अभिषेक पल्लव ने एक्शन लिया और एएसआई को लाइन अटैच कर दिया।
कुम्हारी से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को कंडरका क्षेत्र में पंजाब के मोगा जिला निवासी 27 वर्षीय युवक मनदीप सिंह ने फांसी लगा ली। कुम्हारी पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए सुपेला अस्पताल में रखवा दिया था। परिजनों को सूचना देने के बाद बुधवार को मोगा से उसके घरवाले पहुंचे तो उनकी मौजूदगी में पीएम कराया गया।
पीएम के बाद शव को सौंपने के लिए कुम्हारी थाने में पदस्थ एएसआई प्रकाश शुक्ला एक लाख रुपए रिश्वत मांगी। इतने रुपए नहीं होने की बात कहने पर सौदा 50 हजार में तय हुआ। इसके बाद मृतक के परिजन ने एसआई को 45 हजार रुपए दिए। जब एएसआई रिश्वत मांग रहा था तो इसका परिजनों के साथ आए एक शख्स ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। बात एसपी डॉ अभिषेक पल्लव तक पहुंच गई। एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसआई को लाइन अटैच कर विभागीय जांच शुरू करवा दी है।
जाने क्या है वीडियो में
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एसआई किस तरह से मृतक के परिजनों से रिश्वत की मांग कर रहा है। पहले तो एएसआई 1 लाख रुपए की डिमांड कर रहा है और उसके बाद परिजन कह रहे हैं कि अभी इतने पैसे नहीं है। इसके बाद भी एएसआई 50 हजार रुपए में सौदा तय करता है। यह भी कहता है कि सभी को देना पड़ता है। बुधवार को इसका वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस हरकत में आई। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने एएसआई को लाइन अटैच कर विभागीय जांच शुरू करवाई।