Bhilai Accident News : भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर
Bhilai Accident News : भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के नेहरूनगर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में रखा गया है।
दो लोगों की हुई मौत
Bhilai Accident News : मिली जानकारी के अनुसार, देर रात नेहरूनगर चौक के पास तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान कार में चार लोग सवार थे, जिसमे से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं कार सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घयलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में रखा गया है।