Bhool Bhulaiyaa 2 Week 1: फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने मारी सेंचुरी, कार्तिक का पहले हफ्ते की कमाई का नया रिकॉर्ड

कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सेंचुरी मार दी है। घरेलू और विदेशी कमाई मिलाकर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का कलेक्शन सौ करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर गया है। वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कार्तिक आर्यन के करियर की पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। फिल्म ने गुरुवार को भी अच्छा कारोबार किया है। शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म ‘अनेक’ की ओपनिंग सामान्य से कमजोर रहने की आशंकाओं के बीच फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का दूसरा हफ्ता भी अच्छा जाने की उम्मीद इसके मेकर्स लगा रहे हैं।

पहले हफ्ते का सफर
फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने गुरुवार के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक करीब 7.57 करोड़ रुपये की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर की है। फिल्म ने इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 92.35 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू लिया। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 14.11 करोड़ रुपये, शनिवार को 18.34 करोड़ रुपये, रविवार को 23.51 करोड़ रुपये, सोमवार को 10.75 करोड़ रुपये, मंगलवार को 9.56 करोड़ रुपये, बुधवार को 8.51 करोड़ रुपये और गुरुवार को 7.57 करोड़ रुपये की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की।

वर्ल्डवाइड 107.35 करोड़
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की 92.35 करोड़ रुपये की पहले हफ्ते की शानदार कमाई हिंदी सिनेमा की इस साल की सबसे अच्छी कमाई रही है। देश में करीब 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ विदेश में भी करीब 625 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म की विदेशी कमाई पहले हफ्ते में करीब 15 करोड़ रुपये रही है। इस लिहाज से फिल्म की वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कमाई पहले हफ्ते में करीब 107.35 करोड़ रुपये हो चुकी है।

कार्तिक की बेस्ट 5 फिल्में
अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ इसके हीरो कार्तिक आर्यन के करियर की पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। पहले हफ्ते के कलेक्शन के हिसाब से कार्तिक के करियर की बेस्ट टॉप 5 फिल्में अब इस प्रकार हैं:

रैंकिंग   फिल्म  पहले हफ्ते का कलेक्शन
(करोड़ रुपये में)
1. भूल भुलैया 2 92.35
2. पति पत्नी और वो 55.97
3. लुका छुपी 53.70
4. सोनू के टीटू की स्वीटी 45.94
5. प्यार का पंचनामा 2 39.25

अब अनेक’ से मुकाबला
फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का दूसरा हफ्ता भी अच्छा जाने की उम्मीद इसके मेकर्स लगा रहे हैं। इसकी वजह है इस शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म ‘अनेक’ को लेकर बाजार में कोई खास चर्चा न होना। आयुष्मान खुराना की ये फिल्म हालांकि उनके करियर की बेहतरीन फिल्म है और फिल्म को जिसने भी अब तक देखा है, सराहा ही है। लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग करीब 2 करोड़ रुपये के आसपास ही रहने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ दूसरे हफ्ते की भी फेवरिट फिल्म बनी रह सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button