
भोरमदेव महोत्सव 2025: छत्तीसगढ़ के खजुराहो में सजेगी बॉलीवुड सिंगरों की महफिल
कवर्धा: छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर में 26 और 27 मार्च को भव्य भोरमदेव महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह मंदिर अपनी अद्भुत स्थापत्य कला के कारण छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध है। महोत्सव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।
सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विशेष जोर
महोत्सव में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस और प्रशासन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने जल, विद्युत और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था को प्राथमिकता देने को कहा है, ताकि आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
महोत्सव का प्रचार-प्रसार होगा व्यापक
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने महोत्सव के प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कवर्धा सहित आसपास के जिलों में बड़े पैमाने पर प्रचार किया जाए, जिससे इस महोत्सव की भव्यता पूरे प्रदेश में पहुंचे और अधिक से अधिक लोग इस सांस्कृतिक आयोजन का हिस्सा बनें।
बॉलीवुड और छत्तीसगढ़ी संस्कृति का संगम
भोरमदेव महोत्सव छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाला प्रमुख आयोजन है। इस वर्ष भी बॉलीवुड सिंगरों की शानदार प्रस्तुतियों के साथ छत्तीसगढ़ की लोककला, रीति-रिवाज और संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा।
धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व
भोरमदेव महोत्सव हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करता है। बाबा भोरमदेव के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, जिससे यह आयोजन धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक बन चुका है।