Big Accident: बड़ा हादसा: पुलिस बस की टक्कर से स्कूली छात्रा की मौत
Big Accident: देवघर: झारखंड के देवघर टाउन में शुक्रवार को पुलिस की बस की टक्कर से नौवीं की एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे घायल हो गए। घटना से गुस्साए लोगों ने जबरदस्त हंगामा किया और बस में तोड़फोड़ की।
Also Read: CG Budget 2024 : 8 लाख घर बनाने का लक्ष्य,पढ़े बजट के बड़े ऐलान..
आरोप है कि बस का ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा था। लोगों ने थोड़ी देर तक सड़क भी जाम कर दी, जिन्हें हटाने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। हादसे में मृत छात्रा का नाम ऋषिका मंजुल है। वह संत फ्रांसिस स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा थी। घायल बच्चों के नाम दिविषा और रेयांश हैं। दोनों देवघर स्थित डीएवी स्कूल में कक्षा दो के छात्र हैं।
Big Accident : घायल बच्चों का इलाज देवघर सदर हॉस्पिटल में चल रहा है। बताया गया कि हादसा कस्टर टाउन में डीएवी स्कूल के पास हुआ। पुलिस बस ने दो छात्रा और एक छात्र को अपनी चपेट में ले लिया। तीनों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां ऋषिका को मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया कि जिस बस ने टक्कर मारी, वह पुलिसकर्मियों के बच्चों को स्कूल पहुंचाती है।