
आज सुबह एक जलती हुई कार को देख इलाके में सनसनी मच गई , जलती कार की डिक्की में मिली जलती महिला? – कापु थाना क्षेत्र की घटना…!!
एसडीओपी दीपक मिश्रा , थाना प्रभारी कापू , धरमजयगढ़ थाना प्रभारी सहित फॉरेंसिक एक्सपोर्ट भी मौके पर…!
रायगढ़:- आज सुबह धरमजयगढ़ अनुविभाग के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनपाट रोड में एक जलती हुई स्वीफ्ट कार को देख इलाके में सनसनी मच गई ग्रामीणों की सूचना पर बिना समय गंवाए कापू थाना कि पुलिस मौके पर पहुँचे, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आग बुझाने के बाद कार की डिक्की में देखा तो एक महिला जल रही थी, जिसकी सूचना धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा को दी गई , मामले की गंभीरता से लेते हए एसडीओपी धरमजयगढ़ थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुँच गए है समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटना की पूरी जानकारी जुटा रही है महिला की शिनाख्त सहित घटना की अन्य जांच में जुट गई है। तथा मौके पर फॉरेंसिक एक्सपोर्ट को बुलाने की बात कही जा रही है!
बहरहाल जलती हुई कार में पाया गया शरीर स्त्री का है या पुरुष का अभी इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है तथा मामले की बारीकी से जांच की जा रही है!