मितानिनों का बड़ा आंदोलन – कलेक्टर कार्यालय का घेराव, 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

रायगढ़ में 3000 से अधिक मितानिनों ने रैली निकालकर सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

चुनावी वादों को पूरा न करने का आरोप, प्रदेशभर में मितानिनों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान

रायगढ़, 19 अगस्त।
प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली मितानिनों ने आज अपने हक और अधिकारों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। रायगढ़ जिले में कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम से निकलकर लगभग 3000 से अधिक मितानिनों ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए कलेक्टोरेट का घेराव किया और मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

मितानिनों का आरोप है कि चुनाव के समय उनसे जो वादे किए गए थे, उन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि “मोदी की गारंटी और सरकार की घोषणाएं सिर्फ कागजों तक सीमित रह गईं, जबकि हम सबसे निचले स्तर पर जनता तक योजनाओं को पहुंचाने का काम करते हैं।”

प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान
मितानिनों ने साफ किया कि यदि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उनका कहना है कि वे हर बीमारी, महामारी और आपदा में सबसे पहले सेवा में जुटती हैं, लेकिन बदले में उनके साथ अन्याय हो रहा है।

आज से पूरे प्रदेश में मितानिनों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं होती हैं तो आगे की रणनीति के तहत कठोर कदम उठाए जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button