
BIG BREAKING: यात्रियों से भरी बस में की ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत में आए यात्री
BIG BREAKING : मुरैना। जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि अब यात्री बस पर भी हमला करने से पीछे नहीं हट रही है। दिमनी थाना इलाके के नेशनल हाईवे 552 पर पोरसा से दिल्ली जा रही यात्री बस में बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दी, जिसमें बस का कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया वहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया जहां पर उसका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि बस के परमिट को लेकर बस मालिकों में काफी लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अब आरटीओ के अधिकारियों को निर्देशित यह बस ऑपरेटरों की से बैठक कर इस तरीके के विवाद सुलझाए जाएं। कल की फायरिंग में अगर कहीं किसी बस यात्री को गोली लग जाती तो मामला काफी चिंताजनक माना जाता। हालांकि पुलिस ने 5 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पोरसा से चलकर दिल्ली जाने वाली बालाजी बस सर्विस की वीडियो कोच बस पोरसा से दिल्ली के लिए सवारियां लेकर रवाना हुई थी। बस एक घंटे के बाद दिमनी पुल के पास से गुजर रही थी। इसी बीच बाइक से आए बदमाशों ने बस को रुकवाया और बस पर चार राउंड फायर की। इस बीच एक गोली बस के ड्राइवर हरेंद्र पुत्र नेहपाल निवासी चिरपुरा अंबाह के पैर में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद बाइक सवार मौके से भाग निकले। बस पर गोलियां चलने से यहां दहशत फैल गई। इस पर पुलिस को सूचना दी गई,पुलिस इस घायल ड्राइवर को अस्पताल ले कर आई, जिला अस्पताल से घायल को ग्वालियर रैफर कर दिया।