
शिक्षा चौपाल वृक्षारोपण सह सम्मान कार्यक्रम संपन्न
बिलासपुर /तखतपुर। आज दिनांक 12/08/2021 को संकुल केंद्र देवतरा, विकासखंड तखतपुर में संकुल स्तरीय शिक्षा चौपाल, वृक्षारोपण सह सेवानिवृत्त शिक्षक साधुराम कौशिक एवं वीरेंद्र सोनी का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जुगल कौशिक,अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर.के.अंचल ,विशिष्ट अतिथि सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती वर्षा शर्मा,संकुल समन्वयक लिम्हा नितेश सिंगरौल, संकुल समन्वयक गुनसरी वल्लभ रजक , संकुल समन्वयक पुरैना मनोज पवार , संकुल समन्वयक दैजा अमरदीप शर्मा , संकुल समन्वयक बेलपान रामभुवन यादव ,बी. आर.पी. समावेशी शिक्षा श्यामनारायण पांडेय , सरोज दुबे शिक्षक सकरी, प्रदीप पांडेय शिक्षक गनियारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की छायाचित्र में पूजन एवं वंदन के साथ किया गया। कार्यक्रम की पृष्ठभूमि लवकान्त द्विवेदी संकुल शैक्षिक समन्वयक देवतरा द्वारा रखी गई। कार्यक्रम की अगले चरण में शिक्षा चौपाल के अंतर्गत श्रीमती सुनीता पाण्डेय (पेडागोजी ए.पी.सी. समग्र शिक्षा) वर्चुअल सहभागिता निभाते हुए शिक्षकों से अकादमिक चर्चा कर मार्गदर्शन दिये। नितेश सिंगरौल के साथ लर्निंग आउटकम एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शिक्षकों का चर्चा-परिचर्चा हुआ । अगले कड़ी में सेवानिवृत्त शिक्षक श्री वीरेन्द्र सोनी एवं साधुराम कौशिक का श्रीफल शॉल भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने प्रेरणा गीत प्रस्तुत किये तत्पश्चात अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा संकुलकेन्द्र देवतरा प्रांगण में वृक्षारोपण कार्य कर वृक्षों की सेवा करने जा संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का आयोजक संकुल प्रभारी प्राचार्य आर.के.भेदी एवं कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता राजेश कुमार कौशिक द्वारा किया गया।आज के शिक्षा चौपाल सह सम्मान कार्यक्रम में श्रीमती अरुणा शर्मा, श्रीमती नीतू सोनबर,श्रीमती गायत्री ठाकुर, रामकिशोर क्षत्री, हरदास चतुर्वेदी, संजीत खाण्डेय, कन्हैयालाल जगत, बी सुधाकर, दुर्गेश वैष्णव, कांशीराम मरावी, रमाकांत कौशिक, त्रियुगीनारायण कौशिक, हरप्रसाद ध्रुव, हिमांचलदास साहू, दलवीर सिंह, नरेंद्र श्याम, कोमल कौशिक, वीरेन्द्र कुमार तंवर,नारायण रजक, हरिश्चंद्र कौशिक, विष्णु, सरोज,छात्र हिमेश कौशिक, हिमांशु, गंगादास सहित संकुल देवतरा अंतर्गत समस्त हाईस्कूल, पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला के शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे। तखतपुर संवाददाता संतोष ठाकुर की रिपोर्ट