
CG NEWS: मंत्री के बंगले में तैनात सुरक्षाकर्मी ने अपने आप को गोली मारकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात जांच जारी
CG News:- राजधानी रायपुर में मंत्री दयाल दास बघेल के बंगले में तैनात सुरक्षा कर्मी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल प्रथम वाहिनी के ई कंपनी का आरक्षक रोहित सलामे क्रमांक 135 ने रात्रि 2:00 बजे के करीब गोली मारकर आत्महत्या कर ली आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है रात्रि: 10 से 2:00 बजे तक की ड्यूटी में तैनात था आरक्षक बालोद जिले का रहवासी है मामले की तपतीश की जा रही है ।सूत्रों
के अनुसार आरक्षक 25 दिन की छुट्टी बिताकर 3 फरवरी को ही ड्यूटी पर आया था*