
छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कार्रवाई: 15 ठिकानों पर छापे, भूपेश बघेल के भिलाई आवास पर भी जांच
भिलाई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ में 15 विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भिलाई स्थित आवास भी शामिल है। यह छापेमारी आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों की जांच के तहत की गई है।
ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के आवास पर दी दबिश
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7:00 बजे तीन इनोवा गाड़ियों में सवार होकर ईडी की टीम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित मानसरोवर कॉलोनी स्थित बंगले पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया।
कांग्रेस का विरोध, केंद्र सरकार पर लगाया निशाना
ईडी की इस कार्रवाई की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश बघेल के आवास के बाहर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कार्रवाई भाजपा के इशारे पर हो रही है और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को टारगेट किया जा रहा है।
भूपेश बघेल बोले— “राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई”
इस मामले पर भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को दबाने और आगामी चुनावों को प्रभावित करने के लिए ऐसी कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है।