Jio और वोडा-आइडिया के पास भी नहीं ऐसा धांसू प्लान, एयरटेल ने मारी बाजी

रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के बीच अपने रिचार्ज प्लान्स में खास बेनेफिट देकर एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी है। टेलिकॉम कंपनियां खास ऑफर देकर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने पाले में लाना चाहती हैं। कंपनियां अपने प्लान्स में ज्यादा डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन का सहारा ले रही हैं। एयरटेल के पास एक खास प्लान है। इस प्लान में जो बेनेफिट मिल रहे हैं, वैसे फायदे जियो और वोडा-आइडिया के किसी प्लान में नहीं मिलते हैं। एयरटेल का यह प्लान 349 रुपये वाला है।

हर दिन 2.5GB डेटा और अमेजन प्राइम मेंबरशिप
एयरटेल का 349 रुपये वाला रिचार्ज प्लान खास है। एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। प्लान में हर दिन 2.5GB डेटा मिलता है। यानी, इस प्लान में टोटल 70GB डेटा मिलता है। जियो और वोडाफोन-आइडिया के किसी भी रिचार्ज प्लान में हर दिन 2.5GB डेटा फिलहाल नहीं दिया जा रहा है। हर दिन दिए जाने वाले डेटा के मामले में एयरटेल का यह प्लान खास है।
अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 100 SMS
एयरटेल के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। यानी, किसी भी नंबर पर कॉलिंग फ्री है। प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही, प्रीपेड प्लान के साथ अमेजन प्राइम मेंबरशिप फ्री में मिलती है। प्लान में एयरटेल Xstream प्रीमियम का भी सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है। इसके अलावा, प्लान में फ्री हैलोट्यून्स का भी फायदा मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button