धान खरीदी के मुद्दे को लेकर भूपेश सरकार और किसान संगठन के बीच बड़ी बैठक, 28 जिलों के 200 किसान मंत्रालय पहुंचे
रायपुर। धान खरीदी के मुद्दे को लेकर भूपेश सरकार और किसान संगठन के बीच बड़ी बैठक हो रही है। प्रदेश के 28 जिलों के 200 किसान मंत्रालय पहुंचे हैं। यह बैठक मंत्रालय में शुरू हो गई है। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, सहकारिता मंत्री प्रेमसाय टेकाम, मंत्री अक़बर और उमेश पटेल भी बैठक में शामिल हुए हैं। सरकार और किसान संगठन के बीच चल रही बैठक में धान खरीदी को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा हो रही है।
बारदाने की कमी और धान जमा की समस्या को लेकर सरकार और किसान संगठन के बीच चर्चा होगी। एफसीआई को चावल उपार्जन की अनुमति मामले पर भी बात होगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। इसके अलावा आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा की। इस चर्चा में सीएम ने FCI में छत्तीसगढ़ का चावल उपार्जन की अनुमति देने की मांग की। पीएम मोदी ने मांग पर जल्द उपयुक्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पत्र के जरिए सीएम ने पीएम से अपील की है कि धान खरीदी को लेकर जरूरी अनुमति दें। सीएम ने मंत्रिमंडल के साथ पीएम से मिलने का समय मांगा है। पत्र के जरिए कहा है कि धान खरीदी प्रभावित होने से 21.52 लाख किसानों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। उन्होंने जिक्र किया है कि खरीदी केन्द्रों पर धान का उठाव न होने से जाम की स्थिति है।