रायगढ़। तमनार विकासखंड के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्र में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं उजागर हुई हैं। कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देश पर गठित जांच टीम ने 15 जनवरी 2025 को भौतिक सत्यापन किया, जिसमें 6529 बोरी (2611.60 क्विंटल) धान गायब पाया गया। इसके अलावा, ऑनलाईन रिकॉर्ड के अनुसार 4054 नए बारदाने अधिक और 5980 पुराने बारदाने कम मिले।
इस मामले में शासन को गंभीर आर्थिक क्षति पहुंचाने की पुष्टि हुई है। कलेक्टर गोयल के आदेशानुसार, सहायक समिति प्रबंधक निलाद्री पटनायक, कंप्यूटर ऑपरेटर मधुबाला पटनायक, फड़ प्रभारी भरतलाल राठिया और बारदाना प्रभारी शिवशंकर भगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की कार्रवाई भी जारी है।
DVR गायब: उठे गंभीर सवाल
जांच में एक और चौंकाने वाला पहलू सामने आया है। मंडी परिसर में निगरानी के लिए लगे सीसीटीवी कैमरों का DVR गायब पाया गया, जो पूरी घटना पर सवालिया निशान खड़ा करता है। यह तथ्य इस संदेह को और गहरा करता है कि अनियमितता सुनियोजित थी।
रात में हुई संदिग्ध गतिविधियां
सूत्रों के अनुसार, DVR रात में गायब हुआ। रात के समय ऐसी गतिविधियों का होना और DVR का गायब हो जाना, जांच को और जटिल बना रहा है। इस मामले को लेकर जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया है।