
राजपथ पर ‘सशक्त भारत’ की झांकी, राष्ट्रपति की मौजूदगी में एकता का प्रदर्शन
नई दिल्ली: देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस (73 Republic Day) मना रहा है. दिल्ली के राजपथ से लेकर लाल किले तक अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजामों के बीच गणतंत्र दिवस समारोह की शुरआत हो चुकी है. गणतंत्र के जश्न को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है.
PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने वार मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ आज के आयोजन की शुरुआत हो गई है. भारत के 73वें गणतंत्र दिवस समारोह (73rd Republic Day of India ) के मद्देनजर भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
शहादत का सम्मान
सबसे पहले पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल में शहीदों को नमन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने आज के समारोह के लिए खास उत्तराखंड की टोपी पहनी है. ध्वजारोहण के बाद शहीदों को सम्मानित किया गया. ASI बाबू राम को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया. इस दौरान एक परमवीर चक्र और 11 महावीर चक्र दिए गए.
परेड की शुरुआत
राजपथ पर शानदार परेड की शुरुआत हो गई है. जिसमें सेंचुरियन टैंक्स समेत कई बटालियन के अधिकारी और जवान शामिल हैं. परेड में सबसे आगे सक्रिय हॉर्स कैवेलरी रही.
दर्शकों का अटूट हौसला
कड़कड़ती ठंड भी यहां के राजसी राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने आने वाले लोगों के हौसले को पस्त करने में नाकाम रही है. राजपथ पर सुबह साढ़े पांच बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया था जबकि परेड तकरीबन सुबह 10.30 बजे से शुरू हुई. हालांकि, इस साल भीड़ बीते साल की तुलना में कम है क्योंकि देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. सुबह के सर्द मौसम के बीच ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों ने लोगों की रगों में देशभक्ति की जगा दी.