
बीजापुर जिले के थाना गंगालूर अंतर्गत ग्राम पीड़िया में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED के विस्फोट में एक मासूम आदिवासी बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब गांव के लोग अपने रोजमर्रा के काम में व्यस्त थे। अचानक हुए धमाके से पूरा गांव दहशत में डूब गया।
सूचना पाते ही केरिपु 199 और 85वीं वाहिनी के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। घायल बालक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बीजापुर रेफर किया गया। डॉक्टरों की टीम उसकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है।
स्थानीय ग्रामीणों ने नक्सलियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की और बताया कि निर्दोष आदिवासियों को बार-बार निशाना बनाने से गांवों में भय का माहौल बना हुआ है।
घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है ताकि अन्य संभावित विस्फोटकों को निष्क्रिय किया जा सके और क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जा सके।
बीजापुर और आसपास के क्षेत्रों में हाल के महीनों में IED विस्फोटों की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी गई है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह नक्सलियों की हताशा का परिणाम है, क्योंकि हाल में कई बड़े नक्सली सरेंडर कर चुके हैं।