
रायगढ़। जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना चोढ़ा चौक के पास सुबह करीब 8 बजे की है, जहां बाइक और स्कूटी के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बाइक क्रमांक सीजी 12 बी 2892 और स्कूटी क्रमांक सीजी 13 बीबी 9771 के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार अनुज कुमार (24 वर्ष) निवासी सराईनारा साजापाली, जिला कोरबा की मौके पर ही मौत हो गई। उसे सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं। वहीं, स्कूटी सवार वरुण डनसेना इस हादसे में बाल-बाल बच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक अनुज कुमार छाल क्षेत्र की एक माइंस में कार्यरत था और रोज की तरह शुक्रवार सुबह ड्यूटी के लिए जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।















