ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, शव के हुए कई टुकड़े, इलाके में सनसनी

आमाघाट पेट्रोल पंप के पास हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, ट्रेलर चालक फरार


ट्रेलर ने कुचला बाइक सवार युवक, मौके पर हुई मौत
रायगढ़। तमनार थाना क्षेत्र के आमाघाट गांव के पास रविवार 25 मई को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मारी, जिससे युवक करीब 20 मीटर तक सड़क पर घिसटता चला गया और उसका शव क्षत-विक्षत हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भयावह थी टक्कर
स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रेलर की टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक का शव कई टुकड़ों में बंट गया। सूचना पर मौके पर पहुंची तमनार पुलिस ने तत्काल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मृतक की पहचान दीपक सिंह के रूप में हुई
मृतक की पहचान दीपक सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से झुनझुनू, राजस्थान का निवासी था। वह अपने साले धर्मेंद्र सिंह के साथ तमनार क्षेत्र में JSPL कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था।

पेट्रोल पंप के पास हुआ भीषण हादसा, ट्रेलर जब्त
जानकारी के मुताबिक, दीपक सिंह रविवार सुबह अपने दोस्त अंश प्रताप की मोटरसाइकिल लेकर निकला था। शाम लगभग 4 बजे वह सिक्योरिटी बैरक लौट रहा था, तभी आमाघाट पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर वाहन क्रमांक CG 13 AW 7416 ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक का सिर और चेहरा पूरी तरह से कुचल गया। शव की पहचान घटनास्थल पर मिले आधार कार्ड से की गई।

स्थानीयों में आक्रोश, प्रशासन पर उठे सवाल
इस हादसे के बाद आमाघाट क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की रफ्तार हमेशा तेज रहती है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सख्त कदम अब तक नहीं उठाया गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
धर्मेंद्र सिंह की शिकायत पर तमनार पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 184, 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।

पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई
तमनार पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button