तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर दर्दनाक मौत

जांजगीर-चांपा के भोजपुर में सड़क हादसा, आरोपी चालक फरार

जांजगीर-चांपा जिले के भोजपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अजित कुमार साहू के रूप में हुई है, जो ग्राम बोड़सरा का निवासी था।

ड्यूटी पर जाते वक्त हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, अजित कुमार साहू पीआईएल प्लांट में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था। गुरुवार सुबह 6 बजे उसकी ड्यूटी थी, जिसके लिए वह बोड़सरा से कार्यस्थल की ओर जा रहा था। जब वह चांपा थाना क्षेत्र के भोजपुर पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह ट्रेलर के पहियों के बीच आ गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

चालक वाहन छोड़कर फरार

घटना के बाद आरोपी ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही चांपा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बीडीएम अस्पताल भेज दिया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है, जिससे परिवार में मातम पसरा हुआ है।

आरोपी चालक की तलाश जारी

चांपा पुलिस ने ट्रेलर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी का सुराग मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button