बिलासपुर। सट्टे में हारी रकम को वसूलने के लिए हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपित कांट्रेक्टर को धमकी दे रहा है। कांट्रेक्टर ने इसकी शिकायत एसपी पारुल माथुर से की है। तारबाहर पुलिस ने हत्या के फरार आरोपित व सटोरिए के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
व्यापार विहार में रहने वाले विजय सिंह ठाकुर कांट्रेक्टर है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि तिफरा में रहने वाले प्रेम श्रीवास ने उसे सट्टा खेलना सिखाया। इसके बाद सटोरियों ने कांट्रेक्टर को सट्टे की लत लगा दी। इंडियन प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान विजय सिंह ने सट्टे पर बड़ा दांव लगाया। इसमें वह पहले 40 लाख रुपये जीत गया। बाद के मैच में वह 38 लाख रुपये हार गया। सटोरिया प्रेम श्रीवास ने कांट्रेक्टर की जीती हुई रकम नहीं दी।
उल्टे वह हार की रकम को वसूलने के लिए दबाव बना रहा है। इसकी वसूली के लिए सटोरिए प्रेम श्रीवास हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित वसीम खान को ठेका दे दिया है। अब वसीम खान कांट्रैक्टर के मोबाइल पर काल कर धमकी दे रहा है। लगातार धमकियों से परेशान होकर कांट्रैक्टर ने मामले की शिकायत एसपी पारुल माथुर व पुलिस के अधिकारियों से की। उसने एक आडियो रिकार्डिंग भी पुलिस को सौंपी है। मामले की जांच के बाद तारबाहर पुलिस ने फरार आरोपित वसीम खान व सटोरिया प्रेम श्रीवास के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।