Bilaspur news :थाना सीपत:ग्राम सेलर के स्कूल में चोरी करने वाले आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

आरोपी के निशानदेही पर चोरी की गई दो नग लैपटाप, दो नग बैटरी, एक नग गैस सिलेंडर एवं बर्तन का आदि सामान बरामद।

Bilaspur news – प्रार्थी द्वारा दिनांक 02.04.2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27-28.03.2024 की दरम्यानी रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम सेलर हाई स्कूल का ताला तोड़कर दो नग लैपटाप, 01 नग गैस सिलेंडर, 01 नग चुल्हा बड़ा, डबल बैरल वाला 04 नग कूकर एवं खाना बनाने वाला स्टील का बर्तन को चोरी कर ले गया है।

 

उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निर्देश पर अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु थाना सीपत, एसीसीयू टीम के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा ग्राम सेलर में लगातार आसपास के क्षेत्र में लगे सीसी कैमरा का फूटेज निकाल कर एवं संदेहियो से लगातार पुछताछ किया गया, घटना से जुड़े हुए तथ्यों को आपस में जोड़कर आरोपी के संबंध में पतासाजी किया गया, मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी द्वारा चोरी का सामान एक दुकान में बेचा गया है, जिस पर आरोपीगणों को पकड़कर बारिकी से पुछताछ किये जाने पर आरोपीगण द्वारा घटना में प्रयोग की गई वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएम 0329 में सामान को ले जाना बताये और जुर्म करना स्वीकार किये। आरोपीगण के विरूद्ध पर्याप्त सबुत पाये जाने से चोरी की गई मशरूका बरामद किया जाकर आरोपीगण को दिनांक 12.04.2024 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगण का आज दिनांक 13.04.2024 को माननीय न्यायालय बिलासपुर के समक्ष पेश किया जावेगा।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध इस कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री उदयन बेहार तथा थाना प्रभारी सीपत की सराहना की गई ।

 

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण चंद सिदार, राजेश मिश्रा प्रभारी एसीसीयू बिलासपुर, प्र.आर. उमाशंकर राठौर, आरक्षक- सुरजीत सिह जायसी, धर्मेन्द्र सुर्यवंशी, हेमंत सिंह, तदबीर सिंह पोर्ते की विशेष भुमिका रही।

 

आरोपी

1. शंकु उर्फ महावीर सिंह, पिता दीपक सिंह, उम्र 24 साल, निवासी बंधवापारा सरकंण्डा थाना सरकंण्डा जिला बिलासपुर छ.ग.

 

2. राजेश्वर साहू उर्फ छोटा साहू, पिता जनकराम साहू, उम्र 18 साल 03 माह, निवासी बंधवापारा सरकंण्डा थाना सरकंण्डा जिला बिलासपुर छ.ग.

 

3. अजय यादव उर्फ रवि यादव, पिता महेश यादव उम्र 27 साल, निवासी बंधवापारा सरकंण्डा थाना सरकंण्डा जिला बिलासपुर छ.ग.

 

Bilaspur news :4. दिनेश साहू पिता स्व. सुखदेव साहू उम्र 54 साल निवासी महेश पसंग भंण्डार खपरगंज बिलासपुर

 

5. विधि से संघर्षरत बालक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button