छत्तीसगढ़
Bilaspur news : बिना अनुमति के डी.जे. साउण्ड बजाने वाले के विरुद्ध रतनपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाई…
🔶 डी.जे. संचालको को डी.जे. बजाने हेतु गाईड लाईन का पालन करने रतनपुर पुलिस द्वारा पुर्व में दिया गया था निर्देश।
Bilaspur news – दिनाँक 12/03/2024 को थाना रतनपुर में सूचना मिला कि मदारबाड़ा रतनपुर में परीक्षा के समय तेज आवाज में डी.जे. बजने की सुचना पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करने टीम रवाना किया गया मदारबाड़ा रतनपुर में डी.जे. संचालक रूपेश कुमार निवासी बोधीबंद रतनपुर के द्वारा बिना परमिशन के तेज आवाज में डी.जे. साऊण्ड बजाते पाये जाने पर डी.जे. संचालक से 06 नग डी.जे बाक्स, 04 नग लाईट, 01 नग एम्लीफायर, व पिकअप वाहन क्र. CG 10AU 6394 को जप्त कर डी.जे. व डी.जे. संचालक के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।