पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध के लगातार कड़ी कार्यवाही करने का दिया गया है निर्देश
रात्रि गस्त के दौरान गस्त ड्यूटी में लगे अधिकारी द्वारा पीछा करके पकड़ा गया आरोपी
गिरफ्तार आरोपी–
1. भानू प्रताप राज उर्फ मिथुन पिता नान्हे सिंह राज उम्र 36 साल निवासी सा0 खाडा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.।
जप्ती शराब–
1. एक सफेद प्लास्टिक के बोरी के अंदर में रखे 02 पन्नियो में में 25-25 लीटर कुल 50 लीटर कच्ची महुआ शराब
भरी हुई जुमला 50 लीटर कीमती 5,000 रूपये
2. मो.सा.क्रमांक सीजी 10 ए.पी.1804
बिलासपुर छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के द्वारा लगातार अवैध नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 11.09.2024 को थाना सीपत से नवाडीह चौक पर गस्त प्वाइंट पर तैनात अधिकारी द्वारा एक व्यक्ति ग्राम सोठी तरफ से अपने मोटर सायकल में कुछ सामान रखे खाडा की तरफ जा रहा था जिसे रुकवाने का प्रयास करने पर गाड़ी को भगाने लगा जिस पर से ड्यूटी में उपस्थित अधिकारी द्वारा उसका पीछा करते हुए खाड़ा ग्राम के पास उसे पकड़ा गया।पकड़े गए आरोपी भानू प्रताप राज उर्फ मिथुन पिता नान्हे सिंह राज को चेक करने पर उसके कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक के बोरी के अंदर में रखे 02 पन्नियो में में 25-25 लीटर कुल 50 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई जुमला 50 लीटर कीमती 5,000 रूपये 2. मो.सा.क्रमांक सीजी 10 ए.पी.1804 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।
आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय, सउनि भारत सिंह मरकाम, आरक्षक आकाष मि़श्रा, दुर्गेष कुमार यादव, राजेंद्र साहु का सराहनीय योगदान है।