
बिलासपुर। भीषण रेल हादसा अपडेट
बिलासपुर रेल हादसे को लेकर सुपरवाइजरी जांच की संयुक्त प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में हादसे के लिए लोकल ट्रेन के चालक दल को जिम्मेदार माना गया है। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि ट्रेन क्रू ने डेंजर सिग्नल को पार कर दिया था, जिसके चलते खड़ी मालगाड़ी से टक्कर हो गई और बड़ा हादसा हो गया।
रेल मंत्रालय ने मामले की विस्तृत और तकनीकी जांच के लिए कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) स्तर की विशेष टीम का गठन किया है। सीआरएस की विस्तृत रिपोर्ट के बाद पूरे घटनाक्रम और जिम्मेदारियों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
हादसे में 12 की मौत, 20 से अधिक घायल
मंगलवार शाम करीब 4 बजे यह दुर्घटना उस समय हुई जब गेवरारोड-बिलासपुर लोकल पैसेंजर ट्रेन ने ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई डिब्बों में सवार यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हैं। घायलों का इलाज बिलासपुर और रायपुर के विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
राहत-बचाव कार्य लगातार जारी
रेलवे और जिला प्रशासन की टीमों ने दुर्घटना के बाद तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया था। देर रात तक क्रेन की मदद से डिब्बों को ट्रैक से हटाने का काम जारी रहा। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने और घायलों के उपचार का पूरा खर्च वहन करने की घोषणा की है।













