बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा, देश के इन 7 राज्यों में एवियन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि, सरकार ने जारी की एडवायजरी

बर्ड फ्लू यानी एवियन इन्फ्लुएंजा का खतरा बढ़ता जा रहा है. देश के 7 राज्यों में एवियन इन्फ्लुएंजा (avian influenza flu) ने पैर पसार दिए हैं. मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने देश के 7 राज्यों उत्तर प्रदेश, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में बर्ड फ्लू की पुष्टि की है. साथ ही मंत्रालय ने बर्ड फ्लू को लेकर एडवायजरी जारी की है.मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने इसके बचाव को लेकर जरूरी बरतने की बात कही है.

दिल्ली में जीवित पक्षियों के आयात पर प्रतिबंध, गाजीपुर कुक्कुट बाजार 10 दिन तक रहेगा बंद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि बर्ड फ्लू की दहशत के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में जीवित पक्षियों के आयात पर रोक लगा दी गई है तथा गाजीपुर कुक्कुट बाजार अगले 10 दिन तक बंद रहेगा. वहीं एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में बर्ड फ्लू से निपटने के लिए एहतियातन कदम उठाते हुए हौज खास पार्क, द्वारका सेक्टर-नौ पार्क, हस्तसाल पार्क और संजय झील बंद किए गए.

बर्ड फ्लू : जसोला पार्क में मृत मिले 24 कौए, संजय झील में 10 बत्तखों की मौत

वहीं दिल्ली में बर्फ फ्लू के खतरे के बीच जसोला में बीते तीन दिन में कम से कम 24 कौए और संजय झील में 10 बत्तख मरी हुई मिली हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.शहर के ज्यादातर पार्कों पर मालिकाना अधिकार रखने वाले दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने कहा कि अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं.

डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘पशु-पक्षी चिकित्सा विभाग ने मृत बत्तख के नमूने ले लिये हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनकी मौत बर्ड फ्लू से हुई है या नहीं.’ डीडीए ने कौवों की मौत की जानकारी दिल्ली सरकार के वन विभाग को दे दी है.

दिल्ली में बीते कुछ दिनों में 35 कौवों समेत कम से कम 50 पक्षियों की मौत हो चुकी है, जिससे बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है.

गुजरात में बर्ड फ्लू की दहशत के बीच चार कौए मृत मिले

गुजरात में बर्ड फ्लू के पहले मामले की पुष्टि के बाद राज्य के जूनागढ़ जिले की मंग्रोल तालुका स्थित एक गांव में चार कौओं के मृत मिलने से इस बीमारी को लेकर दहशत और बढ़ गई है.

राज्य में शुक्रवार को बर्ड फ्लू के पहले मामले की तब पुष्ट हुई जब दो मृत टिटहरियों में से एक के नमूने में संबंधित विषाणु का संक्रमण पाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button