अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़देश विदेश की
जीवन ज्योति चर्च खरसिया में हर्षोल्लास से मनाया गया प्रभु यीशु का जन्मदिवस
खरसिया। मानवता को नई राह दिखाने वाले प्रभु यीशू मसीह का जन्म दिवस क्रिसमस-डे शुक्रवार को आस्था व हर्षाल्लास के वातावरण में धूमधाम से जीवन ज्योति चर्च खरसिया में मनाया गया। मेरा प्रभु आया, प्यारा प्रभु आया… की धुन में लोगों ने सामूहिक नृत्य किया। खुशियों के केक बांटे और एक दूसरे को बधाई दी। क्रिसमस पर्व पर चर्चों में विशेष प्रार्थनाएं हुईं और मिठाइयों से मेहमानों का स्वागत किया गया। इस दौरान जीवन ज्योति चर्च के पादरी पंकज गुलजार व साजेश मनघोघर के द्वारा चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
वही केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। पर्व के उपलक्ष्य में चर्चों को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था। क्रिसमस पर प्रभु यीशू की शानदार झांकियां सजाई गई थी।